नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए Krishna Shayari लेके आये हैं। आप भी मेरी तरह भगवान श्री के भक्त हैं, और आप सर्च कर रहे हैं, कृष्ण शायरी तो आप एकदम सही साइट में आये हैं। आपको यहाँ पर सबसे बेस्ट Krishna Shayari मिल जाएगी। आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी शायरी को कॉपी कर सकते हैं।
दोस्तों आपका स्वागत हैं, हमारे ShayariGyan.org ब्लॉग में। हमने यहाँ पर Krishna Shayari की आजतक की सबसे बेस्ट कलेक्शन शेयर की हैं। जिसमे यह सभी शायरिया शामिल हैं, जैसे की कृष्ण प्रेम शायरी, Jai Shree Krishna Shayari, Lord Krishna Shayari in Hindi, कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन और भी बहुत सारी शायरिया। आप यहाँ से अपने पसंदीदा शायरी को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगा सकते है।
Shree Krishna Shayari in Hindi

मेरे दिन में तू, मेरी रात में तू,
मेरे कल में तू, मेरे आज में तू,
हे कृष्णा मेरी जिंदगी के हर पल में तू।
तेरा हर फैसला है मंजूर मुझे
हे मेरे कान्हा मुझे तुझ पर विश्वास है।
कट जाएं संकट जिनकी शरण में,
बैठ कर तो देखो मेरे कृष्ण के चरण में।

श्रीकृष्ण ज़िनका नाम है,गोकुल ज़िनका धाम है,
ऐसे श्रीकृष्ण को मेरा बारम्बार प्रणाम है।
सब रूठ जाये परवाह नहीं,
मगर तुम मत रूठना मेरे कान्हा।
अब मुझे महफिलों की जरूरत नहीं रही
क्योंकि हम में श्री कृष्ण की भक्ति करने लगा हूं।

जब भी कोई पूछता है,
आज कल कहां है,
मेरा एक ही जवाब रहता है,
श्री कृष्ण कि भक्ति में।
मैं क्या छिपाऊ अपने कान्हा से
मेरी हंसी खुशी वो सब जानते हैं।
मेरा अंधेरा भी आप मेरा सवेरा भी आप
हे कृष्ण आपसे ही मेरी सुबह आपसे ही मेरी शाम।
ना कोई साथ था मेरे,
ना कोई पास था मेरे,
मुझे श्री कृष्ण पर विश्वास है,
बस अब वही साथ है मेरे।
कृष्ण प्रेम शायरी

प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो कृष्ण की भक्ति ही काफी है।
पलके झुका के नमन करे
मस्तक झुका के वंदना करे
ऐसी नज़र दे दे मेरे कान्हा
जो बंद होते ही आपके दीदार करे।
कृष्णा की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है कान्हा के द्वार,
कुछ ना कुछ जरुर मिलता है।

बड़ी उम्मीद से तेरी गलियों की और
फिर बढ़ चले हे हम
हे मेरे श्री कृष्ण तेरे सिवा हमारा कोई नही है,
इस लिए तेरे दर पर आ खड़े है हम।
तुम क्या मिले की साँवरे मेरा मुकद्दर सवंर गया,
उजड़े हुए नसीब का गुलशन निखर गया,
जय श्री कृष्णा।
साज़िश मे शामिल तो सारा जहाँ था
पर मुझे विश्वास मेरे कृष्णा पर था।

कान्हा की बांसुरी की धुन बसी है दिल के तारों में,
सुनकर उसकी मीठी धुन खो जाते हैं सारे संसारों में।
खुशियों भरी जिंदगी जीनी है,
तो एक काम किया कीजिए,
रोजाना अपने होंठो से,
श्री कृष्ण का नाम ले लीजिये।
ज़िन्दगी में रोज़ नए ग़म आते है जनाब
पर श्री कृष्ण का नाम लेते ही सब चले जाते है।
जब कोई हाथ और साथ दोनों ही
छोड़ देता है जनाब
फिर कृष्णा जिंदगी में किसी अच्छे
इंसान को फिर से भेज देता है।
Jai Shree Krishna Shayari

बिना श्री कृष्ण की भक्ति के
यह जिंदगी अधूरी है।
क्या नींद क्या ख्वाब आँखे बन्द करू तो
तेरा चेहरा आंख खोलू तो तेरा ख्याल मेरे कान्हा।
मत रख अपने दिल में इतनी नफ़रतें ऐ इंसान
जिस दिल में नफ़रत हो
उस दिल में मेरे श्याम नहीं रहते।

वो मिले तो हमें कुछ बाकी ना लगा,
उनसे बेहतर कोई साथी ना लगा,
वह मेरे श्री कृष्ण ही है
जिन से बेहतर मुझे कोई अपना न मिला।
हाथ की लकीरों पर नही,
लकीरें बनाने वाले श्री कृष्ण पर भरोसा रखो।
सबकी अपनी दुनिया है,
मेरी दुनिया आप हो कृष्णा।

मुरलीधर की मुरली जब बजे प्रेम की रसधार बहे,
राधा-कृष्ण का नाम सुनते ही,
मन को अद्भुत सुख मिले।
ये मतलब की दुनिया हैं, साथ कोई क्यों देगा,
कान्हा पर विश्वास करो साथ बस वही देगा।
कृष्णा की मुरली में जो प्रेम की धुन है,
राधा के दिल में बस वही सुकून है।
फिक्र मत करो जिस श्री कृष्ण ने दिल,
मिलाया है वो नसीब भी मिला देंगे।
Lord Krishna Shayari in Hindi

मेरे आज में मेरे कल में तुम,
मेरे साथ मेरे हर पल में हो तुम,
तुम से सुबह तुम से श्याम,
मेरे होठों पर हे कृष्ण बस तुम्हरा ही नाम।
तुम जैसा न कोई है न कोई हो पायेगा,
जय श्री कृष्णा यह तुम्हरा नाम हर बार दिया जायेगा।
कृष्ण तेरी भक्ति मैं इस तरह करता चला गया,
कृष्ण मैं तेरी भक्ति में बहेकता चला गया।
मन में बसा है कृष्ण का नाम, दिल में उनकी छवि,
पुकारते हैं हम उन्हें, प्रेम से सुनते हैं वही।
दिल के बड़े खूबसूरत होते है वो लोग
जो श्री कृष्ण की भक्ति करते है।
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया श्री कृष्ण तेरा दरबार।
भाव अगर सच्चा हैं तो भगवान एक ही हैं,
राम कहूं या कृष्णा, बात तो एक ही हैं।
हर रात एक नाम याद आता है, कृष्णा
कभी सुबह कभी शाम याद आता है, कृष्णा।
मुझे नही पता मैं कैसा लिखता हु,
सब कृष्ण की कृपा है,
मैं तो सिर्फ कृष्ण कृष्ण लिखता हु।
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।
कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन
कृष्ण का नाम लो सहारा मिलेंगा,
यह जीवन ना तुमको दुबारा मिलेगा।
छोड़ो साहब मोहब्बत का रोग
करनी है तो कृष्ण की भक्ति करो।
तमाम खुशियों का बस एक ठिकाना,
श्री कृष्ण के दर पर शीश झुकाना।
अजीब नशा है, अजीब खुमारी है,
हमे कोई रोग नहीं बस,जय श्री राधे कृष्णा,
राधे कृष्णा बोलने बीमारी है।
सुकून भी अगर ढूंढना पड़े
तो चले आना श्री कृष्ण के दर पर।
कृष्ण का नाम लो सहारा मिलेंगा,
यह जीवन ना तुमको दुबारा मिलेगा।
तुम हर धड़कन में धड़कते हो,
हे मेरे कान्हा तुम मेरे दिल में बसते है।
राधा के बिना अधूरे हैं कान्हा, जैसे बिना जल मछली,
उनके प्रेम की महिमा, सुनाते हैं संत और सखी।
कुछ तो उड़ लेंगे इस बात का भरम था,
कुछ भरोसा भी था श्री कृष्ण की भक्ति पर।
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
Krishna Shayari in Hindi 2 Line
जो हैं माखन चोर जो हैं मुरली वाला,
वही हैं हम सबके दुःख दूर करने वाला।
ये मतलब की दुनिया हैं साथ कोई क्यों देगा,
कान्हा पर विश्वास करो साथ बस वही देगा।
सुकून भी तुममें ही है मेरे कान्हा,
सब कुछ भी तुम्ही से है मेरे कान्हा।
झूठी ये दुनियां सारी झूठा ये जमाना
मेरे कान्हा का हूं में दिवाना।
सुकून वहां नहीं है जहां धन मिले,
सुकून वहां है जहां श्री कृष्ण मिले।
हजारों रंग हैं इस दुनिया में,
पर हमे तो सिर्फ कृष्णा के रंग में रंगना है।
गोकुल के नंदलाला, माखनचोर नटखट प्यारे,
उनकी लीला अपरंपार, हम सबके भाग्य के तारे।
ये प्यार व्यार छोड़ो
मेरे श्री कृष्ण कि भक्ति से नाता जोड़ो।
कट जाएं संकट जिनकी शरण में,
बैठ कर तो देखो श्री कृष्ण के चरण में।
अगर कभी सन्यांसी बने हम,
तो ध्यान आपका ही लगाएंगे कृष्णा।
इन्हे जरुर पढ़े
- Attitude Shayari in Hindi
- Mahadev Shayari in Hindi
- सनातन धर्म पर शायरी
- Love Shayari in Hindi
- Mohabbat Shayari in Hindi
Last Word :-
दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Krishna Shayari आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपको यह शायरी पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करें। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन Krishna Shayari में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप Krishna Shayari को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर जरूर करें। और आप इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।