नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए Khatarnak Love Story Shayari लेके आये हैं। आप किसी के प्यार में हैं। आप उसे बहुतही ज्यादा प्यार करते हैं। आप उसके प्यार में पागल हो गए हैं। आपका दिल उसके सिवा कही और नहीं लगता हैं। आपको सच्ची सिद्धत वाला प्यार हुवा हैं। और आप उसे अपने प्यार के बारे में, अपनी लव स्टोरी के बारे में कुछ कहना चाहते हैं। तो आप खतरनाक लव स्टोरी शायरी की मदद से उसे अपने दिल की बात, अपने प्यार की बात बता सकते हैं। आपको यहाँ पर सबसे बेस्ट खतरनाक लव स्टोरी शायरी मिल जाएगी। आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी शायरी को कॉपी कर सकते हैं।
दोस्तों आपका स्वागत हैं, हमारे ShayariGyan.org ब्लॉग में। हमने यहाँ पर Khatarnak Love Story Shayari की आजतक की सबसे बेस्ट कलेक्शन शेयर की हैं। जिसमे यह सभी शायरिया शामिल हैं, जैसे की न्यू लव स्टोरी शायरी, खतरनाक लव स्टोरी शायरी 2 Lines, Heart Touching शायरी लव स्टोरी, खतरनाक लव स्टोरी शायरी Attitude और भी बहुत सारी शायरिया। आप यहाँ से अपने पसंदीदा शायरी को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगा सकते है।
Khatarnak Love Story Shayari

तेरी प्यार की खुशबू मेरी सांसो मे बसती है,
तेरे साथ होने से ही मेरी मुकम्मल हस्ती है।
कहानी नहीं ज़िन्दगी चाहिए,
तेरे जैसी नहीं तू चाहिए।
मैं तेरे दिल की गहराई, में डूब जाना चाहता हूं,
तेरी सांसो में मिलकर, मै तेरा हो जाना चाहता हूं।

तेरी बाहो मे मुझे सुकून मिलता है,
तेरी आंखो मे मुझे मोहब्बत का जुनून दिखता है।
तेरी खुशियों का कोई ठिकाना ना रहा,
मोहब्बत के सिवा जिंदगी में, कोई सहारा ना रहा।
दोस्त भी तू प्यार भी तू, एक भी तू हजार भी तू,
गुस्सा भी तू माफी भी तू जिंदगी के सफर में,
मेरे लिए काफी है तू।

जब भी मुस्कुराते है आंखों में नमी सी आ जाती है,
जब तुम न हो साथ तो कमी सी हो जाती।
जिंदगी चार दिन की है,
चारों दिन अब बस तुमसे प्यार करने की है।
मै देखता रहूं तुम्हे सुबह से शाम हो जाए,
तेरे इश्क में यह रांझा बदनाम हो जाए।
अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़े ही खास हो तुम मेरी इस जिंदगी में।
खतरनाक लव स्टोरी शायरी 2 Lines

तेरे इश्क का खुमार इस दिल पर छाया है,
तुझे देख कर ही मुझे तुम पर इश्क नजर आया है।
खुशियो को तेरे कदमो मे लेकर आएंगे,
तेरे दिल की धड़कन में हम बस जाएंगे।
गुस्से में केवल शब्द बदलते हैं,
तुम्हारे लिए मेरा प्यार नहीं।

हर बरसात तेरे संग भीग जाना है,
अब दुआ में भी सिर्फ तुझको ही पाना है।
चाहत है या दिल्लगी
या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी
कभी किससे दिल लगाया है।
जरूरी नहीं मोहब्बत रोज़ मिलने वालों से हो,
मोहब्बत तो दिलों वह का मेल है,
जिसके बिन रहा ना जाए।

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।
जैसे चांद के होने से रौशन ये रात है,
हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में वैसी ही कुछ बात है।
रूहानी इश्क कभी खत्म नही होता,
यह रूह से शुरू और रूह में ही खत्म होता है।
कोई हम दोनों का रिश्ता पूछे तो बता देना,
2 दिलो में एक जान बसती है हम दोनों की।
न्यू लव स्टोरी शायरी

मोहब्बत की कसम तुम पर बहुत मरते हैं हम,
हर समय खुश रखेंगे तुम्हे हमने खाई हैं ये कसम।
जो फना हो जाऊ तेरी चाहत में वो गुरूर न करना,
ये असर नही तेरे इश्क का मेरी दीवानगी का हुनर है।
तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है।

जब से तुझे देखा है,
दिल बस एक ही बात बोलता है,
चुराके दिल मेरा गोरिया चली।
तेरे इश्क की खुशबू मुझे महकाने लगी है,
तेरा दिल मेरे दिल को धड़काने लगी है।
कैसे कहूँ कि मुझे बस एक से प्यार है,
आपकी नजरों में तो हमें पूरी दुनिया दिखती है।

तेरे दिल की सुर्ख दीवारो पर नाम तेरा लिखा है,
मेरी सांसो की गहराइयो में तुम्हारा प्यार लिखा है।
खतम हो गई कहानी, बस कुछ अलफाज बाकी हैं,
एक अधूरे इश्क की एक मुकम्मल सी याद बाकी है।
तेरा इश्क सागर जितना गहरा है,
डूब गया तो निकल ना पाऊं,
बस मन करे तैरता रहूं और,
चाह कर भी किनारे ना आऊं।
मेरी जिंदगी की हसीन शाम हो तुम,
मोहब्बत में चमकता चांद हो तुम।
Heart Touching शायरी लव स्टोरी

हजार बार देखकर भी मेरा मन नहीं भरता है,
हर बार ऐसा लगता है कि बस एक बार और देख लूं।
चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की ख्वाईश है,
बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश है।
अरे कैसे न करूं प्यार मैं तुझसे,
तुम प्यारी ही इतनी हो कि
नजरें ही नहीं हटती है तुझसे।
तेरी मोहब्बत मेरे दिल में बसी है तेरे साथ होने,
से ही मुकम्मल मेरी हस्ती है।
रब से मांगी हुई दुआ हो तुम,
मेरे इश्क की बेइंतहा हो तुम।
मेरे महबूब ज़रा अज़ीब है,
कभी प्यार तो कभी नाराज रहती हैं,
पर जब भी मुस्कुराती है,
कातिल मेरी जान ले जाती है।
माथा वही चूमते हैं, जो जिस्म को नहीं
रूह को चाहते हैं।
तेरी धड़कनों में बसकर तेरी आरजू बन जाऊं,
मैं तेरा मजनू तू मेंरी लैला बन जाऊं।
पलकों से चांद पर जो नाम लिखते है,
उनके दिलों में ही खुशियों के फूल खिलते हैं।
बहुत खूबसूरत है उनके इंतजार का आलम,
बेकरार सी आँखों में इश्क़ बेहिसाब लिए बैठे हैं।
Khatarnak Love Story Shayari For Girlfriend
धीरे धीरे से तुम मेरी जिंदगी में आने लगे हो,
मेरे दिल की धड़कन में समा जाने लगे हो।
ज़रूर कुछ अच्छे कर्म किए है मैंने,
इसीलिए तो आप मिल गये हमें।
ये इश्क़ है मेरी जान,
तुम्हारे अलावा किसी से भी नहीं होगा।
प्यार करके प्यार को बदनाम मत करना,
तुम अगर मेरी हो अभी तो
जीवन भर मेरे नाम ही रहना।
तेरी जिंदगी में आकर तेरी,
दुनिया को रंगीन कर देंगे,
तेरी खुशी के लिए हम,
तूफानों का रुख भी मोड़ देंगे।
जिससे तेरी जीत हो मुकम्मल हम वो राह,
बन जाएंगे एक जन्म तो क्या
हम हर जन्म साथ निभाएंगे।
बेइंतहां इश्क़ ने, बेपनाह रुलाया है,
तब जाकर आँखों ने, ये नूर पाया है।
जब से तेरी रूह से मुझे मोहब्बत हुई है,
तब से मेरी तो तकदीर ही बदल गई है।
तलब ये के तुम मिल जाओ,
हसरत ये के उम्र भर के लिए।
मैं खामोश लफ्जों पर एतबार करता हूं,
मैं तुमसे बेपनाह प्यार करता हूं।
खतरनाक लव स्टोरी शायरी Attitude
तेरी आंखो में मुझे प्यार नजर आता है,
तेरी जुल्फों का यूं उड़ना मुझे बहुत भाता है।
मैं तेरी आंखों में खो जाना चाहता हूं,
मैं तेरी चाहत में तेरा हो जाना चाहता हूं।
तेरे आंखों में डूब जाना चाहता हूं,
तेरे इश्क की गहराई में,
हद से गुजर जाना चाहता हूं।
दुनिया को खुशी चाहिए,
और मुझे हर खुशी में तुम।
तेरे हाथों में हाथ रखने से,
मेरे दिल को सुकून मिलता है इसी,
में तेरी मोहब्बत का जुनून मिलता है।
इश्क मे मेरे दिल की एक ख्वाहिश है,
तेरे होठो को चूमना मेरी फरमाइश है।
जला के उम्मीद की समा,
रोशन किया मोहब्बत को,
तेरे मन की आंखों में,
देखा मैंने अपने इश्क को।
तेरी चाहत को दिल में बसाए बैठे है,
तेरी मोहब्बत को जिस दिल में छुपाए बैठे है।
अगर तेरी जिंदगी मेरी चाहत ना होती,
तुझे देखे बिना मेरी रात ना होती।
तेरे इश्क का खूमार मेरे दिल पर छाया है,
तुझे देख कर ही तो मुझे जीना आया है।
खतरनाक लव स्टोरी शायरी Sad
लफ्ज़ बने अगर तू तो मैं एक अल्फाज हो जाऊं,
तू मेरे नाम हो जा ओर मैं तेरे इश्क के नाम हो जाऊं।
तुम मानो या ना मानो एक तुम ही हो
जिससे बात करके दिल को सुकून मिलता है मुझे।
हजार चाहने वालो से एक
निभाने वाला शख्स बेहतर होता है,
इसी से तो प्यार का रिश्ता गहरा होता है।
अगर मोहब्बत किसी से बेइंतहा हो जाए
तो समझ लेना वो आपकी किस्मत में नही है।
सही होने पर तो कोई भी साथ हो जाए,
मेरी जान मैं तो तेरी
गलतियो पर भी तुझे प्यार करूंगा।
एक तस्वीर भी नही है तुम्हारे साथ
लेकिन हर सपने में मैने तुम्हे देखा है।
बस इतनी सी दुआ है रब से
तेरा हर दर्द मेरा हो जाए
और मेरी हर खुशी तेरी हो जाए।
अब अपनी राते घर में नही,
चांद से नजरे मिलाकर बिताता हूं,
तारो को देख तेरा दर्द अपनी आंखों से बहाता हूं।
मेरी खामोश भरी जिंदगी की जुबा हो तुम,
इस अजनबी की दिलरुबा हो तुम।
दिल कितना भी उदास क्यो ना हो मेरा,
तुम्हारा मुझे संभाल लेना ही
मेरे दिल को सुकून देता है।
इन्हे जरुर पढ़े
- Attitude Shayari in Hindi
- Love Shayari in Hindi
- Sad Shayari in Hindi
- Pyar Bhari Shayari
- Smile Shayari in Hindi
Last Word :-
दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई खतरनाक लव स्टोरी शायरी आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपको यह शायरी पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करें। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन खतरनाक लव स्टोरी शायरी में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप खतरनाक लव स्टोरी शायरी को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर जरूर करें। और आप इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।